बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान की फिल्म 'राधे' 2020 में ईद पर रिलीज होगी। इसके लिए सलमान ने दो दिन पहले ही मुहूर्त शॉट के साथ स्टार कास्ट भी रिवील की थी। 4 नवम्बर से फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। पहले दिन अपने लुक की एक झलक का वीडियो सलमान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
जरीना बनेंगी राधे की मां : जरीना वहाब फिल्म राधे में सलमान खान की मां का किरदार निभाती नजर आएंगी।जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली को सलमान खान ने ही फिल्म हीरो से बॉलीवुड में लॉन्च किया था।
ये है राधे की स्टार कास्ट : राधे में सलमान और दिशा के अलावा जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा भी अहम रोल में नजर आएंगे। प्रभुदेवा फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। सलमान की यह फिल्म 2020 में ईद पर आएगी जो अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' से क्लैश कर रही है।