पुराने शहर में स्क्रीनिंग के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का फूल देकर किया स्वागत, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का दिया वचन

भोपाल. राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का स्थानीय मुस्लिम समाज के युवकों ने फूल देकर स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने वचन दिया की वे इस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे। 


जानकारी के अनुसार बाहर से आई जमातों में कुछ लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन जमातों का शहर के जिन-जिन इलाकों में मूवमेंट था वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर स्क्रीनिंग का काम शुरू किया गया है। जहांगीराबाद स्थित आमवाली मस्जिद के पास जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची मुस्लिम समाज के युवकों ने टीम का फूल देकर स्वागत किया और उनकी घर-घर में स्क्रीनिंग कराने में मदद की। सभी ने टीम को वचन दिया कि वे इस महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। 


Popular posts
एम्स डायरेक्टर ने मुख्यमंत्री शिवराज से कहा- भोपाल के मरीजों की हालत अच्छी, यहां कम्युनिटी स्प्रेड जैसे हालात नहीं
Image
कोरोना से पीड़ित महाराष्ट्र के पहले परिवार के ठीक होकर लौटने की पहली कहानी, बुरे सपने की तरह बीते उनके 17 दिन
Image
भोपाल में हुई आतिशबाजी, जयपुर मोबाइल की फ्लैश लाइटों से रोशन हुआ; वाराणसी में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा
जयपुर में भाजपा सांसद दीया कुमारी और मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने साथ उड़ाई पतंग
Image
कोरोना से बचाव के लिए सड़कों पर करवाया सेनेटाइज छिड़काव, दुकानों के बाहर बनाए सोशल डिस्टेंस पाइंट