सड़क हादसों में कमी लाने को लेकर सीकर पुलिस ने दैनिक भास्कर के साथ सांझा प्रयास शुरू किए है। एसपी डाॅ गगनदीप सिंगला के आदेश पर मंगलवार से शहर में कोबरा टीम एवं ट्रैफिक इंचार्ज श्रीराम ने शहर के लोगों को नियमों की जानकारी देने एवं नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। 11 महीनाें की जारी हुई ट्रैफिक नियम की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक 30 प्रतिशत अधिक लोग बढ़ गए है। नियम तोड़ने वालों में सीकर का प्रदेश में टॉप पांच शहरों में नाम शामिल है। साल 2019 की रिपोर्ट के मुताबिक शहर में नियम तोड़ने वालों की संख्या पिछले साल की तुलना में 10620 ज्यादा बढ़ गई है। ग्यारह महीनों में 42343 लोगों द्वारा सबसे ज्यादा नियम तोड़े है। शहर के लोग हैलमेट नहीं के मामले में सबसे आगे है। 11 महीनों में 14234 लोगों ने केवल हैलमेट नहीं पहनने के कारण अपने चालान कटवाए है। दूसरे नम्बर पर सीट बैल्ट नहीं लगाने के वाले 4127 लोगों ने नियमों की पालना नहीं की है। इसके अलावा ओवर स्पीड़ के मामले में अब तक 9904 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। गत वर्ष की तुलना में इस साल 2850 अधिक लोगों ने सीट बेल्ट नहीं लगाई है। पिपल ट्रस्ट की अध्यक्ष प्रेरणा सिंह ने बताया कि हादसों को रोकथाम के लिए अलग-अलग प्रयास किए जा रहे है। नियमानुसार पुलिस सेफ जोन तैयार कर सकती है।
सीकर. एसके काॅलेज के पास बाइक सवार काे राेकते समय एक बच्चा बाल बाल बचा।
सीकर ट्रैफिक रिपोर्ट 2019 के अनुसार लोगों पर कार्रवाई
शीर्षक बाइक कार
बिना नम्बर 1177 418
हैलमेट 14234 -
रोंग साइड 300 60
लाइसेंस 83 4
मोबाइल 382 213
सीट बेल्ट - 5506
ओवर स्पीड 3 8931
नियम तोड़ने पर पहले नम्बर पर हम
ट्रैफिक पुलिस की जांच रिपोर्ट में सामने आया कि शहर में सबसे ज्यादा नियम तोड़ने वालों की संख्या पिछले साल की तुलना में इस साल 415 ज्यादा रही है। अब तक रिपोर्ट के आधार पर रोंग साइड के मामले में 653 लोगों के चालान काटे जा चुके है।
कहां क्या किया
टीआई श्रीराम ने बताया कि मंगलवार को शहर के अलावा हाईवे पर ट्रैफिक पैट्रोलिंग टीम द्वारा ओवर स्पीड़ के साथ ब्लैक स्पॉट पर की जगहों पर लोगों से समझाइश की। पहले दिन शहर में एसके कॉलेज, सीकर-जयपुर व बीकानेर सहित झुंझुनूं हाइवे पर के अलग-अलग स्थानों पर टीम ने लोगों को समझाइश के साथ कार्रवाई भी की गई।
ट्रैफिक पुलिस को एसपी ने दी कोबरा टीम, अब समझाइश के साथ होगी कार्रवाई