राजकीय विधि महाविद्यालय सीकर में देश में हो रही ज्यादती की घटनाओं के विरोध में छात्र-छात्राओं ने खून से हस्ताक्षर करके आक्रोश जताया। छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश गढ़वाल ने बताया कि हम ज्यादती की घटनाओं का विरोध करते हैं, ऐसे आरोपियों को कम से कम समय में फांसी की सजा दी जाए। इस दौरान अशोक घासिल, छात्रसंघ उपाध्यक्ष बबलेश शर्मा, छात्रसंघ महासचिव रवि मीणा, रोशन वर्मा, मनीषा, सुनील देवटिया, सुभाष मावलिया, सुभाष लिढाण, मधु अग्रवाल, पूजा सैनी आदि मौजूद रहे। अखिल भारतीय महिला परिषद की स्थानीय शाखा ने मंगलवार को कैंडल मार्च निकाल कर हैदराबाद की पीड़िता के लिए न्याय की मांग की। परिषद की अध्यक्ष डॉ. दीपिका चौधरी व संरक्षक विजयलक्ष्मी सोनी ने बालिकाओं की प्रति हो रही हिंसा के विरुद्ध सामूहिक सहभागिता से जन जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया। सचिव पूजा चौधरी ने अपराधियों को फांसी देने की मांग की। कैंडल मार्च में उपाध्यक्ष उषा शर्मा, सरोज गुप्ता, सुनीता बियानी, नीतू यादव, प्रियंका चौधरी, पूजा समेत अन्य महिला सदस्य शामिल हुई। गर्ल्स इस्लामिक आर्गेनाइजेशन ऑफ राजस्थान की ओर से कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में संगठन की प्रदेशाध्यक्षा खान शाहीन, सीकर यूनिट की अध्यक्ष मरियम जमींदार, एसआईओ के यूनिट अध्यक्ष मोहसिन जाटू और वेलफेयर पार्टी की ओर से युनुस खान समेत कई लोग उपस्थित रहे। वैंमपायर ग्रुप की अोर से ईदगाह रोड पर मंगलवार शाम को कैंडल मार्च निकाला गया। ग्रुप के सदस्य इमरान नारू, वसीम बहलीम ने हैदराबाद में पीड़िता डॉक्टर व टाेंक के गांव में नाबालिग मासूम बच्ची के साथ ज्यादती कर हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग की। ग्रुप ने ऐसे अपराधों के आरोपियों के लिए कठोर कानून बनाने की मांग की। इस दौरान एडवोकेट कय्यूम कुरैशी, रहमान सोलंकी सहित अन्य युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला।
हैदराबाद मामले मे इदगाह राेड पर वेमपायर ग्रुप कि अाेर से कैंडल मार्च निकाला
महिला अपराधों के विरुद्ध कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।
लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने खून से हस्ताक्षर कर विरोध जताया।
सर्वसमाज का पांच दिसंबर को सीकर बंद का आह्वान
सीकर | महिलाओं व बच्चियों के साथ हो रहे बलात्कार व निर्मम हत्याओं के विरोध को लेकर मंगलवार को सर्व समाज की ओर से एक बैठक आयोजित की गई। इसमें सर्व सम्मति से हैदराबाद गैंगरेप व हत्या जैसी घटनाओं के विरोध में आरोपियों को दस दिन के भीतर फांसी की मांग को लेकर पांच दिसंबर को सीकर बंद का आह्वान किया गया। सर्वसमाज के सदस्याें ने बताया कि बंद के दौरान जाट बाजार से कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकालकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा। इस मौके पर सीकर व्यापार महासंघ से देवकी नन्दन पारीक, जिला संयुक्त व्यापार संघ से रामप्रसाद मिश्रा, संयुक्त व्यापार महासंघ से रामचन्द्र चौधरी व प्रदीप पारीक, सीकर व्यापार संघ से राधेश्याम पारीक, जिला कैमिस्ट ऐसोसिएशन से संजीव नेहरा, दिनेश जाखड़, प्रमोद सिंघानिया, पुरुषोत्तम पाण्डे, सांवरमल मुवाल, तेजा सेन महासचिव हरि नागा, विनोद नायक, 3121 ग्रुप से मुकुल खीचड़, एसएएम से राजेश जोया, ओबीसी प्रकोष्ठ कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोविंद सैनी, खटीक समाज से रामावतार सांखला, एबीवीपी मिलन भारतीय, सुरेश कुमावत, नानी गेट व्यापार संघ से विजय प्रधान, ब्राह्मण समाज से अनिल डोकवाल सहित अन्य विभिन्न संगठनों के लोगों ने समर्थन दिया।
विद्यार्थियों ने खून से हस्ताक्षर कर जताया विरोध