अलवर. जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र स्थित जैन मंदिर के सामने एक किराना स्टोर से अज्ञात चोर सोमवार देर रात हजारों रुपए का माल पार कर ले गए। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में मौके पर व्यापारी व ग्रामीण एकत्रित हो गए। घटना को लेकर व्यापारियों में पुलिस के प्रति आक्रोश है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
किराना व्यापारी जनेश भूटानी ने बताया कि रात को अज्ञात चोर उसकी दुकान से सरस घी, सिगरेट, बीड़ी सहित हजारों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। व्यापारी ने बताया कि चोरों ने छत के रास्ते से दुकान के अंदर प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। व्यापारियों की सूचना पर मौके पर पहुंची किशनगढ़बास थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज की जांच की। वहीं इस घटना से दुकानदारों वह ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने मांग की कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़े।
फोटोज- मनीष बावलिया