एसएमएस अस्पताल में भर्ती कोरोना पाजिटिव मरीजों को दवा और भोजन पहुंचाएगा रोबोट

जयपुर. एक तरफ कोरोना वायरस के कहर से पूरा विश्व ग्रसित है। इसके लिए डॉक्टर्स और मेडिकल से जुड़े स्टॉफ की टीमें जुटी हुई है। इसी बीच राजस्थान में कोरोना पॉजिटव मरीजों के उपचार में जुटे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के लिए राहत की एक खबर आई है।


अब एसएमएस अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में मेडिकल स्टाफ के साथ रोबोट काम करेगा। अत्याधुनिक तकनीक से युक्त यह रोबोट आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पाजिटिव मरीजों को उनके बिस्तर तक दवा से लेकर भोजन और जरुरत की वस्तु पहुंचाएगा।


जानकारी के अनुसार बुधवार को इस रोबोट का आईसोलेशन वार्ड में डेमोस्ट्रेशन किया गया। इस दौरान एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. डीएस मीणा, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. सुधीर भंडारी सहित इस वार्ड में काम कर रहे सीनियर डॉक्टर व नर्सिंगकर्मी मौजूद रहे।


जानकारी के अनुसार एक दानदाता ने यह रोबोट एसएमएस अस्पताल में सौंपा है ताकि मेडिकल स्टाफ टीम संक्रमण में ना आए। इसलिए आईसोलेशन वार्ड में रोबोट सर्विस का फैसला किया गया। एसएमएस अस्पताल प्रबंधन के अनुसार शुरुआत में एक रोबोट वार्ड में काम करेगा। जल्द ही दो और रोबोट काम करेंगे। 


Popular posts
भोपाल में हुई आतिशबाजी, जयपुर मोबाइल की फ्लैश लाइटों से रोशन हुआ; वाराणसी में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा
एम्स डायरेक्टर ने मुख्यमंत्री शिवराज से कहा- भोपाल के मरीजों की हालत अच्छी, यहां कम्युनिटी स्प्रेड जैसे हालात नहीं
Image
पुराने शहर में स्क्रीनिंग के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का फूल देकर किया स्वागत, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का दिया वचन
कोरोना से पीड़ित महाराष्ट्र के पहले परिवार के ठीक होकर लौटने की पहली कहानी, बुरे सपने की तरह बीते उनके 17 दिन
Image
कोरोना से बचाव के लिए सड़कों पर करवाया सेनेटाइज छिड़काव, दुकानों के बाहर बनाए सोशल डिस्टेंस पाइंट